Class 2

मेकअप के सामान की लिस्ट – Makeup Products List in Hindi


जब बात मेकअप की आती है, तो सबसे पहले लड़कियों के मन में मेकअप प्रोडक्ट को लेकर तरह-तरह के सवाल आने लगते हैं। खासकर ऐसा उन महिलाओं के साथ होता है, जिन्हें मेकअप में दिलचस्पी तो होती है लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ये संशय विशेषरूप से मेकअप सामान लिस्ट को लेकर होता है। इसी संशय को दूर करने के लिए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम मेकअप के सामान की लिस्ट के बारे में विस्तार से बताएंगे।

बिगनर्स के लिए मेकअप का सामान

बिगनर्स को मेकअप के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं होती है। यही वजह है कि यहां बिगिनर्स के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट दी गई है, ताकि अगली बार मेकअप करते समय मेकअप के सामान को लेकर वो कोई गलती न दोहराएं।

  • मॉश्चराइजर

  • टोनर

  • बीबी या सीसी क्रीम

  • फेस पाउडर

  • आईलाइनर

  • काजल

  • मस्कारा

  • क्रीमी व ग्लॉसी लिपस्टिक

  • लिप बाम

  • नेलपेंट

मेकअप के सामान के नाम

  1. क्लींजिंग मिल्क– इसका इस्तेमाल चेहरे की सफाई करने के लिए किया जाता है। साथ ही यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।

  2. प्राइमर– प्राइमर त्वचा व मेकअप के बीच में ब्रिज की तरह काम करता है। यह मेकअप को लंबे समय तक टिका रहने के साथ ओपन पोर्स को छुपाने में सहायक होता है।

  3. कंसीलर– कंसीलर का उपयोग आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स या फिर दाग धब्बों को छिपाने के लिए किया जाता है।

  4. फाउंडेशन– फाउंडेशन चेहरे को चमकदार बनाने के साथ मुंहासे व पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डल त्वचा में फाउंडेशन जान भरने का काम करता है।

  5. कॉम्पैक्ट पाउडर– मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर लगाया जाता है।

  6. ब्लश– चीकबोन्स की ब्यूटी को निखारने के लिए ब्लश का इस्तेमाल किया जाता है।

  7. हाइलाइटर- इसे चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। नाक के ऊपरी हिस्से, गालों की हड्डी, होठों के ऊपर और आईब्रो के नीचे वाले हिस्से पर इसे लगाया जा सकता है।

  8. कोंटोर पैलेट- इसका उपयोग फीचर्स को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है।

  9. आईब्रो पेंसिल- इसका इस्तेमाल आईब्रो को अच्छी शेप देने के साथ घना व सुंदर दिखाने के लिए किया जाता है।

  10. काजल- काजल को सही तरीके से लगाने से आंखों को आकर्षक लुक दिया जा सकता है।

  11. आईलाइनर- काजल के अलावा आंखों को बड़ा दिखाने में आईलाइनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

  12. आई शैडो पैलेट- आई मेकअप की शौकीन हैं, तो मेकअप किट में आई शैडो पैलेट अवश्य रखें।

  13. मस्कारा- मस्कारा का उपयोग पलकों को घना दिखाने व आंखों को ड्रामेटिक लुक देने में मदद करता है ।

  14. लिप लाइनर- लिपस्टिक सही से नहीं लगा पाती हैं, तो लिप लाइनर की मदद से इसे शेप में लगाया जा सकता है।

  15. लिपस्टिक- लिपस्टिक महिलाओं के पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट में से एक है।

  16. मेकअप ब्रश सेट- अगर मेकअप के बारे में ज्ञान है और प्रोफेशनल मेकअप करना आता है, तो प्रोफेशनल मेकअप ब्रश का सेट लें। लाइट मेकअप के लिए बेसिक 5-6 ब्रश वाला सेट काफी है।

  17. नेल पेंट- कुछ चुनिंदा व पसंदीदा रंगों के नेलपेंट मेकअप किट में जरूर रखें।

  18. नेलपेंट रिमूवर- मेकअप के सामान की लिस्ट में नेलपेंट रिमूवर को भी शामिल करें।

  19. बिंदी- बिंदी चेहरे की रौनक बढ़ा देती है। इसलिए अपनी मेकअप किट में अलग-अलग साइज और कलर की बिंदी के पत्ते रख सकती हैं।

  20. सेटिंग स्प्रे- मेकअप कंप्लीट होने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल उसे लंबे समय तक टिकाने व फटने से बचाने के लिए किया जाता है।

स्टेप बाय स्टेप कैसे लगाएं मेकअप- What is the correct order to apply makeup?

  • क्लींजिंग- सबसे पहले फेश वॉश या फिर क्लीनजिंग मिल्क के जरिए चेहरा क्लीन करें।

  • मॉश्चराइजिंग- इसके बाद त्वचा पर मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें, यह त्वचा में नमी को बरकरार रखने के साथ ही अच्छा मेकअप बेस बनाने में मदद करता है।

  • प्राइमर- त्वचा पर इसका इस्तेमाल मेकअप से पहले जरूरी है। इससे मेकअप अधिक समय तक टिका रहेगा। इसके साथ ही ओपन पोर्स को भरने में यह मदद भी करेगा।

  • कंसीलर- इसकी मदद से आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स या मुंहासों के दाग-धब्बों को छिपाया जा सकता है। इसे आंखों के नीचे त्रिकोण के आकार में लगाना चाहिए, फिर ब्रश या ब्लेंडर से मिक्स करते हैं।

  • फाउडेंशन- कॉस्मेटिक सामान की लिस्ट में फाउंडेशन जरूरी होता है। इसके इस्तेमाल से पहले ये ध्यान रखें कि यह स्किन टोन के अनुरूप होना चाहिए। इसके अलावा, फाउंडेशन अप्लाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जैसे कि चेहरे पर एक साथ लगाने की बजाय छोटी-छोटी बिंदी लगाएं और हांथों की बजाय ब्लेंडिंग स्पंज से इसे मिक्स करें।

  • हाइलाइटर- हाइलाइटर मेकअप सामान लिस्ट में जरूरी उत्पादों में से एक है। यह त्वचा को एक बेहतरीन आकार देने में मदद करता है। इसे चेहरे के हाई प्वॉइंट्स जैसे कि नाक के टॉप पर, ठुड्डी व चीक बोनस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • कोंटोर- फैटी लुक यानी गोल चेहरे से परेशान हैं, तो कंटूरिंग बड़े काम की चीज है। यह चेहरे को स्लिम दिखाने में मदद करती है। कोंटोर का कलर फाउंडेशन से थोड़ा गहरा होता है।

  • ब्लश- ब्लश का उपयोग चेहरे के लुक में चार चांद लगा देता है। ब्लश का इस्तेमाल गाल के ऊपर उठे हुए हिस्से पर किया जाता है। अपना ब्लश हमेशा अपने स्किन टोन के हिसाब से चुनिए।

  • आई मेकअप- अब बारी आती है आंखों की। इसके लिए हल्का सा शिमरी शैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आई लाइनर और काजल अप्लाई कर सकते हैं।

  • लिपस्टिक- कॉस्मेटिक सामान की लिस्ट में लिपस्टिक भी है जरूरी। लिपस्टिक मेकअप स्टेप का सबसे आखिरी स्टेप होता है, जो लुक को पूरा करता है। हर महिला की मेकअप किट में मैट फिनिश से लेकर लिपस्टिक के डार्क शेड्स होने बनते हैं। ऐसे में आप अपनी पसंदानुसार शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं।

जानें कुछ खास

मेकअप का सामान स्किन टोन के हिसाब से कैसे खरीदें ?

  • सबसे पहले हर लड़की के लिए यह जानना जरूरी है कि स्किन के नीचे की परत को स्किन अंडरटोन कहते हैं, जो कि तीन तरह का होता हैं कूल, वॉर्म और न्यूट्रल।

  • मार्केट में मौजूद अधिकतर मेकअप प्रोडक्ट्स पर वार्म स्किन टोन के लिए W, कूल के लिए C और न्यूट्रल के लिए N लिखा रहता है। इससे अपने स्किन टोन के अनुरूप मेकअप का सामान चुनने में मदद मिल सकती है।

  • कई बार ऐसा होता है कि कुछ प्रोडक्ट पर कोई मार्क मौजूद नहीं होता है, तो इस स्थिति में उनके रंग के आधार पर चुनाव कर सकते हैं जैसे कि लाइट पिंक कलर व लाइट येलो कलर वार्म टोन वालों के लिए, वहीं न्यूट्रल टोन के लिए न तो ज्यादा पिंक होना चाहिए व न ही अधिक येलो।

स्किन टाइप के लिए मेकअप का सामान

बाजार में मेकअप के सामान की भरमार है, लेकिन सभी प्रॉडक्टर हर लड़की के लिए होते हैं। यह हर लड़की की स्किन टाइप पर भी निर्भर करता है। इसलिए नीचे कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें मेकअप खरीदते समय ध्यान रखना जरूरी है।

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन वाली महिलाएं मेकअप का सामान लेते समय निम्न बातों का विशेष ख्याल रखें, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • कॉस्मेटिक सामान लिस्ट में ऑयल फ्री सामान का चुनाव करें।

  • कॉस्मेटिक सामान लिस्ट में मैट कॉम्पैक्ट को वरीयता दें।

  • फाउंडेशन की जगह मैट फिनिश पाउडर खरीद सकती हैं।

  • पाउडर बेस्ड हाइलाइटर का चयन करें।

  • अपने कॉस्मेटिक सामान की लिस्ट में ब्लॉटिंग पेपर अवश्य शामिल करें। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने में मदद कर सकता है।

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए मेकअप सामान खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें, कुछ इस प्रकार हैं:

  • मेकअप सामान लिस्ट में माइल्ड फेश वॉश को रखें।

  • अच्छे से मॉइश्चराइजर का चुनाव करें।

  • ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीमी या फिर लिक्विड बेस्ड फाउंडेशन अच्छा रहेगा।

  • मेकअप का सामान लिस्ट में लिक्विड आईलाइनर को वरीयता दें।

  • वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का चुनाव करें।

  • ग्लॉसी या फिर मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक को चुनें।

  • क्रीम बेस्ड हाइलाइटर का चयन करें।

कॉम्बिनेशन स्किन

कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाओं को मेकअप सामान लिस्ट का चुनाव करते समय कई तरह की समस्या आती है, ऐसे में इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

  • कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाएं मेकअप सामान लिस्ट में ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल अवश्य करें। ये ऑयली एरिया से तेल हटाने में सहायक होगा।

  • विशेषरूप से कॉम्बिनेशन स्किन के लिए जो फाउंडेशन आते हैं, उनका ही चुनाव करें क्योंकि इन्हें भिन्न भिन्न एरिया में डिफरेंट कवरेज की आवश्यकता होती है।

  • मेकअप का सामान में कॉम्बिनेशन स्किन वाले हाइलाइटर को अवश्य शामिल करें।

नोट: हालांकि, जरूरी नहीं कि पूरे साल त्वचा एक जैसी ही रहे मौसम के अनुरूप इसमें बदलाव आ सकता है। ऐसे में मेकअप का सामान बदलना पड़ सकता है।

मेकअप का सामान खरीदने के टिप्स

  • मेकअप हमेशा अच्छे ब्रांड के ही खरीदें।

  • बाजार में नकली मेकअप प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं। इसलिए, हमेशा ब्रांड स्टोर या ऑफिशियल वेबसाइट से ही मेकअप सामान खरीदें।

  • मेकअप सामान खरीदने से पहले एक्सपाइरी डेट जरूर चेक करें।

  • स्किन टोन को सूट करने वाले प्रोडक्ट्स का चुनाव करें।

  • कोई भी नया मेकअप का सामान इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले टेस्टर्स का इस्तेमाल करें।

  • किसी भी कॉस्मेटिक सामान को लेने से पहले उसमें उपयोग हुई सामग्री को अवश्य देखें।

  • किसी भी नए मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही इसे खरीदें।

  • पैकेजिंग पर भी ध्यान दें। उन प्रोडक्ट का चुनाव करें जिन्हें कैरी व उपयोग करना आसान हो।

  • हर्बल या आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का चुनाव कर सकती हैं। ये केमिकल मुक्त होते हैं, जिस वजह से त्वचा के लिए इसके नुकसान कम हो सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेकअप किट को कैसे संभाल कर रखें?

मेकअफ किट को सीधे धूप व नमी वाले स्थान में न रखें। बेहतर होगा कि मेकअप किट को ड्रेसिंग टेबल या ड्रार में संभाल कर रखें, जहां से मेकअप गिरे नहीं। गिरते के साथ मेकअप टूटने के साथ खराब हो सकता है।

मेकअप का सामान कहां से खरीदें?

मेकअप का सामान विश्वसनीय ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

क्या मेकअप के सामान के सूख जाने के बाद भी इस्तेमाल में ला सकते हैं?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सा मेकअप का सामान है। कुछ मेकअप प्रोडक्ट सूखने के बाद भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं जैसे नेल पेंट में थिनर, लाइनर या मस्कारा में नारियल तेल व बादाम तेल डालकर उपयोग में लाए जा सकते हैं।

एक लड़की के बैग में क्या-क्या मेकअप का सामान होना चाहिए?

एक लड़की के बैग में मेकअप के बेसिक प्रोडक्ट्स जैसे काजल, लिपस्टिक, आईलाइनर और फेस पाउडर जरूर होना चाहिए।