घर में अच्छा मेकअप कैसे करें : Makeup Tips for Beginners

मेकअप करने का तरीका- How to Apply Makeup Step By Step For Beginners

ध्यान रहे जब कोई मेकअप करना शुरू करता है, तो उसे हल्के मेकअप से शुरुआत करनी चाहिए। मेकअप करने का तरीका पता न होने के कारण कई बार महिलाएं मेकअप का अनुमान नहीं लगा पाती हैं और गलती से ज्यादा मेकअप कर लेती हैं। ऐसे में नीचे हम सिंपल मेकअप करने का तरीका साझा कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है:

1. प्राइमर

मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाना जरूरी है। प्राइमर का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा को मुलायम करने के लिए किया जाता है। साथ ही इससे चेहरे के रोम छिद्र भी कम दिखते हैं। प्राइमर किसी भी मेकअप का बेस होता है, जिससे लंबे समय तक मेकअप टिक सकता है। ध्यान रहे कि प्राइमर हमेशा अपनी त्वचा के अनुसार ही खरीदें। ऑयली स्किन के लिए मैट, ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर और संवेदनशील त्वचा के लिए वाटर-बेस्ड प्राइमर चुनाव कर सकती हैं। वहीं, कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग या मैट दोनों ही तरह के प्राइमर उपयुक्त हो सकते हैं। आगे जानते हैं प्राइमर लगाने का तरीका।

प्राइमर लगाने का तरीका :

  • सबसे पहले फेस वाश या क्लींजर से चेहरा साफ कर लें।

  • फिर नर्म तौलिये से चेहरा पोंछ ले और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं।

  • अब अपने हाथ के पीछे वाले हिस्से पर जरूरत अनुसार प्राइमर लें।

  • इसके बाद अपनी फिंगर टिप्स से प्राइमर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

  • प्राइमर को डॉट-डॉट करके लगाएं और खासतौर पर चेहरे के टी-जोन यानी नाक, ठुड्डी और माथे पर लगाएं।

  • पसीने के कारण टी-जोन का मेकअप जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए चेहरे के इस हिस्से का ख्याल रखना आवश्यक है।

  • अब उंगली या मेकअप स्पंज की मदद से प्राइमर को अच्छे से ब्लेंड करें।

  • इससे पहले कि आगे का मेकअप करें, थोड़ी देर प्राइमर को ऐसे ही रहने दें।

2. लाइट फाउंडेशन

प्राइमर के बाद अब फाउंडेशन की बारी आती है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो फाउंडेशन हमेशा स्किन टोन से एक या दो शेड हल्का होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब मेकअप के लिए ब्रोंजर का उपयोग किया जाए तो फाउंडेशन उसमें पूरी तरह मिल जाए और परफेक्ट मेकअप लुक दे। नीचे पढ़ें फाउंडेशन लगाने का सही तरीका।

मेकअप के लिए फाउंडेशन लगाने का तरीका :

  • प्राइमर लगाने के बाद अब अपनी हथेली या कलाई पर आवश्यकता अनुसार फाउंडेशन लें।

  • अब उंगली की मदद से इसे पूरे चेहरे व् गर्दन पर डॉट-डॉट करके लगाएं।

  • फिर स्पंज की मदद से फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड कर लें।

3. कंसीलर

प्राइमर और फाउंडेशन की तरह ही कंसीलर भी मेकअप का एक अहम हिस्सा है। कंसीलर का उपयोग चेहरे के काले घेरों, मुंहासों और दाग-धब्बों को छुपाने के लिए किया जाता है। रूखी से कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए लिक्विड और नॉर्मल से तैलीय त्वचा के लिए क्रीम बेस्ड कंसीलर का उपयोग उपयुक्त हो सकता है। हमेशा फाउंडेशन से एक शेड हल्का कंसीलर चुनें। सही मेकअप के लिए सही तरीके से कंसीलर लगाना आवश्यक है। ऐसे में नीचे हम सही तरीके से कंसीलर लगाने की जानकारी दे रहे हैं।

कंसीलर लगाने का तरीका :

  • आंखों के नीचे के काले घेरों को छुपाने के लिए सबसे पहले ऑरेंज और येल्लो रंग का कलर करेक्टर लगाएं।

  • कलर करेक्टर को डॉट-डॉट करके डार्क सर्कल्स पर लगाएं और मेकअप स्पंज की मदद से ब्लेंड कर दें।

  • अब डार्क सर्कल की लंबाई के अनुसार कंसीलर स्टिक से आंखों की नीचे से लेकर गालों तक वी-शेप की लाइन बनाएं।

  • फिर इसे मेकअप स्पंज की मदद से ब्लेंड करें।

  • ध्यान रहे कंसीलर सिर्फ आंखों के नीचे नहीं, बल्कि चीक बोन्स पर भी लगाएं, ताकि मेकअप एक समान दिखे।

  • कंसीलर लगाने के तुरंत बाद सेटिंग पाउडर से सेट करें ताकि रिंकल्स न हो।

4. ब्लश/ब्रॉन्जर

वैसे तो हर कोई ब्लश या ब्रॉन्जर का इस्तेमाल नहीं करता है, लेकिन ये भी मेकअप का अहम् हिस्सा होते हैं। जहां ब्रॉन्जर चेहरे के फीचर्स को निखारने का काम कर सकता है। वहीँ ब्लश चेहरे पर ताजगीभरा ग्लो ला सकता है। ब्रॉन्जर हमेशा त्वचा की रंगत से एक टोन डार्क होना चाहिए।

वहीं, ब्लश की बात करें तो हल्की रंग की त्वचा के लिए हल्की गुलाबी, पीच या हल्के कोरल रंग के ब्लश का चुनाव कर सकती हैं। गहरे रंगत के लिए डार्क गुलाबी, ब्राउनिश रेड या ब्रॉन्ज कलर चुन सकती हैं। चाहें तो इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट या कॉस्मेटिक शॉप में मेकअप एक्सपर्ट से भी जानकारी ले सकती हैं। साथ ही ब्रॉन्जर और ब्लश खरीदते वक्त त्वचा पर उसका ट्रायल करके भी देख सकती हैं। ब्रॉन्जर और ब्लशर मेकअप को आकर्षक बनाने के साथ-साथ चेहरे को आकार भी दे सकता है। ब्लश/ब्रॉन्जर लगाने का तरीका हम नीचे बता रहे हैं।

ब्लश/ब्रॉन्जर लगाने का तरीका :

  • पहले ब्रॉन्जर लगाने के लिए मेकअप ब्रश लें।

  • फिर ब्रश में जरूरत अनुसार ब्रॉन्जर लें और एक्स्ट्रा ब्रॉन्जर को ब्रश से झाड़ लें।

  • अब चीकबोन्स, फोरहेड, जौलाइन व टी-जोन पर हल्का-हल्का ब्रॉन्जर लगाएं।

  • फिर दूसरे ब्रश से ब्रॉन्जर को अच्छे से ब्लेंड कर लें।

  • अब ब्लश ब्रश में पाउडर या क्रीम ब्लश लें।

  • फिर गाल व फोरहेड पर हल्के-हल्के से ब्लश लगाएं।

  • हमेशा याद रखें कि गालों पर ब्लश उपयोग करते वक्त मछली की तरह मुंह बनाएं यानी गाल और होंठों को अंदर की तरफ चूसें।

  • इससे ब्लश सही तरीके से लग सकेगा।

  • ब्रॉन्जर और ब्लश लगाने के बाद टिश्यू पेपर को चेहरे पर हल्का दबाएं ताकि एक्स्ट्रा मेकअप निकल जाए।

5. कॉम्पैक्ट पाउडर

अभी तक किए गए मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग अच्छा विकल्प हो सकता है। यह सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मेकअप उत्पादों में से एक है। यह हल्का होता है और चेहरे को हल्का कवरेज देने के लिए या मेकअप को सही फिनिश देने के लिए उपयोग किया जा सकता है। साथ ही यह मेकअप को देर तक टिकने में मदद कर सकता है। ध्यान रहे हमेशा अपनी स्किन टोन से मिलते-जुलते रंग का ही कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग करें। कॉम्पैक्ट पाउडर को कुछ इस तरह लगाएं।

कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने का तरीका :

  • सबसे पहले एक ब्लश ब्रश या मेकअप स्पंज में आवश्यकता अनुसार कॉम्पैक्ट पाउडर लें।

  • एक्स्ट्रा पाउडर झाड़कर अलग कर दें।

  • अब स्पॉन्ज या ब्रश में बचे हुए पाउडर को समान मात्रा में चेहरे पर हल्का थपथपाकर लगाएं।

6. आईशेडो

अब बारी आती है आंखों के मेकअप की। आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल जरूरी है। आईशैडो लगाने और उसे ब्लेंड करने के लिए दो अलग-अलग ब्रश होते हैं। अगर आप ब्रश इस्तेमाल करती हैं, तो क्लीन मेकअप कर पाएंगी। इससे मेकअप फैलेगा नहीं। आप अपनी ड्रेस के हिसाब से किसी भी रंग का आईशैडो इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि सिंपल मेकअप के लिए हल्के या न्यूड कलर के आईशैडो का विकल्प बेहतर हो सकता है।

आईशैडो लगाने का तरीका :

  • सबसे पहले आईशैडो ब्रश लें।

  • अब उसमें अपनी पसंद की आईशैडो लें।

  • लगाने से पहले एक्स्ट्रा आईशैडो ब्रश से झाड़ लें।

  • अब आंखों के ऊपर अंदर के कोने में हल्का और बाहरी कोने में थोड़ा ज्यादा आईशैडो लगाएं।

नोट : अपने मेकअप के अनुसार आईशैडो कई-कई अलग-अलग तरीकों से भी लगाया जा सकता है। यहां बताया गया तरीका सिम्पल मेकअप के अनुसार है।

7. आईलाइनर

आईलाइनर आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन मेकअप प्रोडक्ट है। आंखें छोटी हैं, तो पतली आई लाइनर लगाएं और बड़ी हैं, तो मोटी लाइनर लगा सकती हैं। लाइनर लगाने का स्टाइल ट्रेंड के साथ बदलता रहता है। पहली बार मेकअप कर रही हैं, तो पतली आईलाइनर लगाएं। साथ ही आजकल कई अलग-अलग रंगों में भी आई लाइनर उपलब्ध हैं तो आप अपनी पसंद और चेहरे को सूट करने वाले रंग का उपयोग कर सकती हैं।

आईलाइनर लगाने का तरीका:

  • लाइनर का उपयोग करने से पहले शीशी को थोड़ा हिला लें।

  • अब आई लिड की शुरुआती कॉर्नर से लाइनर को लगाना शुरू करें।

  • उसके बाद बाहर की तरफ लाइन खींचे।

  • पहली बार अगर लिक्विड लाइनर लगाने में परेशानी हो तो आप काजल से भी लाइनर लगा सकती हैं।

8. काजल

काजल के बिना आंखों का मेकअप मानों अधूरा है। आजकल मार्केट में कई रंग-बिरंगे काजल भी आ चुके हैं। आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए और मेकअप को क्लासी लुक देने के लिए ब्राउन या ब्लू कलर का काजल अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वहीं, क्लासिक लुक के लिए ब्लैक काजल एवरग्रीन है। काजल लगाने का तरीका भी सही होना चाहिए, तभी आंखों का मेकअप खिलकर दिखेगा।

काजल लगाने का तरीका:

  • आंखों के आंतरिक कोनों (Inner Corners) से लेकर बाहरी कोने तक काजल की एक परत लगाएं।

  • फिर काजल को देर तक टिकाने के लिए इसकी एक और लेयर लगाएं।

  • ध्यान रहे हमेशा स्मजप्रूफ काजल खरीदें।

9. मस्कारा

काजल की तरह ही मस्कारा भी अहम है। आमतौर पर मस्कारे के साथ मस्कारा ब्रश भी आता है। इसको लगाने से आंखों की पलकें घनी, लंबी और खूबसूरत दिखने लगती हैं। पलकें घनी और लंबी करने के लिए कुछ लोग अलग से भी पलकें लगाते हैं। हालांकि, मेकअप की शुरुआत करने वालों को ऐसा नहीं करना चाहिए। ओरिजनल पलकों को ही हल्का मस्कारा लगाकर खूबसूरत बनाएं। वहीं, काजल की तरह ही मस्कारा लगाने के तरीके का भी ध्यान रखना आवश्यक है। तो यहां हम मस्कारा लगाने के तरीके के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।

मस्कारा लगाने का तरीका :

  • सबसे पहले ऊपर की पलकों पर जड़ों से सिरे तक मस्कारा लगाएं।

  • फिर इसे सूखने दें और जब तक ऊपर की पलकें सुखें तब नीचे की पलकों पर लगाएं।

  • नीचे की पलकें छोटी होती हैं इसलिए हल्का-हल्का मस्कारा लगाएं।

  • जब मस्कारा सूख जाए तो एक कोट और मस्कारा लगाएं।

10. लिपस्टिक/ग्लॉस

आंखों के बाद अब होंठों के मेकअप की बारी आती है। लिपस्टिक, मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा है। लिपस्टिक से मेकअप पूरा हो जाता है। हालांकि, बिगिनर्स अगर चाहें तो लिपस्टिक की जगह लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकते हैं। सही लिप मेकअप के लिए लिपस्टिक लगाने का तरीका सही होना चाहिए। होंठों को शेप देने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। जिस रंग की लिपस्टिक लगा रहीं हैं, उससे एक शेड डार्क या उससे मिलते-जुलते शेड का लिप लाइनर लगाया जा सकता है। बिगिनर्स को हल्के रंग की लिपस्टिक या ग्लॉस इस्तेमाल करनी चाहिए। हल्के मेकअप से शुरुआत करना बिगिनर्स के लिए बेहतर विकल्प है।

लिपस्टिक/ग्लॉस लगाने का तरीका :

  • सबसे पहले लिप लाइनर से अपने होंठों पर लिपस्टिक के लिए आउटलाइन बना लें।

  • अब अपनी पसंद या अवसर के अनुसार जिस भी कलर की लिपस्टिक का चयन की हैं वो लगाएं।

  • लिपस्टिक लगाने की शुरुआत क्यूपिड बो यानी होंठ के ऊपरी हिस्से से करें।

  • लिपस्टिक को दो कोट से ज्यादा न लगाएं।

  • लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर लगे एक्स्ट्रा लिपस्टिक को टिश्यू पेपर से निकाल लें।

  • एक्स्ट्रा लिपस्टिक हटाने के लिए बस टिश्यू पेपर को अपने होंठों के बीच एक बार दबा लें।

  • वहीं अगर लिप ग्लॉस लगा रहीं हैं तो लिप ग्लॉस को सीधे होंठों पर लगा सकती हैं।

11. मेकअप सेटिंग स्प्रे

अब अपने मेकअप को देर तक टिकाने के लिए और फाइनल टचअप देने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का उपयोग जरूर करें। ध्यान रहे कि यह मेकअप करने की फाइनल प्रक्रिया है, जिससे मेकअप सेट करने के लिए किया जा सकता है।

मेकअप सेटिंग स्प्रे लगाने का तरीका :

  • मेकअप सेटिंग स्प्रे की बॉटल को पहले शेक करें।

  • अब बोतल को अपने हाथ में लेकर चेहरे से थोड़ा दूर रखें।

  • अब आंखों को बंद करें और दूर से चेहरे पर मेकअप स्प्रे को स्प्रे करें।

  • स्प्रे करने के बाद चेहरे को प्राकृतिक तरीके से सूखने दें।

  • वहीं, जब मेकअप करने की अच्छी प्रैक्टिस हो जाए तो मेकअप सेटिंग स्प्रे को एक्स और टी के आकार में स्प्रे कर सकती हैं।

बिगिनर्स के लिए मेकअप टिप्स – Makeup Tips for Beginners in Hindi

  1. मेकअप करने से पहले हमेशा चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। इसके लिए माइल्ड फेस वाश का उपयोग कर सकती हैं। हमेशा याद रखें मेकअप से पहले त्वचा से अशुद्धियों को निकालना आवश्यक है।

  2. मेकअप करने के एक दिन पहले त्वचा को स्क्रब भी कर सकती हैं।

  3. चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें। वहीं अगर दिन के वक्त मेकअप करके कहीं बाहर जाना हो तो सनस्क्रीन लगाना ना भूलें।

  4. अच्छे मेकअप के लिए सही मेकअप ब्रश चुनना जरूरी है। ऐसे में मार्केट से या ऑनलाइन उपलब्ध मेकअप ब्रश की शॉपिंग कर सकते हैं। अपनी सुविधानुसार और मेकअप टाइप के अनुसार मेकअप ब्रश चुनें।

  5. मेकअप प्रोडक्ट त्वचा की टाइप के अनुसार ही खरीदें। मेकअप प्रोडक्ट्स की बनने की तिथि और एक्सपायरी डेट देखना न भूलें। हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही मेकअप प्रोडक्ट उपयोग करें।

  6. हमेशा वाटरप्रूफ या स्मज प्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का ही उपयोग करें।

  7. शुरुआत के लिए हमेशा सिंपल मेकअप का विकल्प चुनें। अगर किसी खास समारोह में जाने के लिए घर में ही मेकअप करना चाहती हैं, तो पहले से ही इसकी प्रैक्टिस कर लें। याद रखें मेकअप करना भी एक कला है, जिसे प्रैक्टिस की जरूरत होती है। तो पार्टी के लिए मेकअप करने से पहले उसकी प्रैक्टिस जरूर करें।

  8. मेकअप से पहले बेस बनाना जरूरी है। बेस बनाने के लिए लाइट फाउंडेशन या बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्यूटी ब्लेंडर से फाउंडेशन को अच्छे से मिक्स करके लगाएं। फिर थोड़ी देर इंतजार करें ताकि फाउंडेशन आपके चेहरे में पूरी तरह से एब्जॉर्ब हो जाए। हेवी फाउंडेशन इस्तेमाल करने से बचें।

  9. मेकअप को ब्लेंड करने के लिए हमेशा मेकअप स्पंज का उपयोग करें।

  10. अगर चेहरे पर ज्यादा दाग-धब्बे नहीं है, तो कंसीलर का इस्तेमाल न करें और अगर करती भी हैं, तो कम मात्रा में उपयोग करें। कंसीलर ऐसा होना चाहिए जो आपकी स्किन टोन या फाउंडेशन से एक टोन लाइट हो। कंसीलर का इस्तेमाल वहीं करें जहां इसकी ज्यादा जरूरत हो।

  11. कभी भी ओवर मेकअप न करें। अगर आंखों का मेकअप डार्क है तो होंठों पर लाइट या न्यूड शेड की लिपस्टिक या ग्लॉस लगाएं। वहीं, अगर डार्क लिपस्टिक लगाना पसंद है तो आंखों का मेकअप हल्का रखें। आई मेकअप में आप सिर्फ काजल से भी काम चला सकती हैं। इसके अलावा डार्क लिपस्टिक के साथ स्मोकी आईज मेकअप जच सकता है।

  12. अब बात करते हैं लिपस्टिक की। बिगिनर्स को लिपस्टिक का कलर हल्का रखना चाहिए। हल्की सी लिपस्टिक या ग्लॉस भी आपके खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती है।

  13. मेकअप को और खूबसूरत दिखाने में हेयर स्टाइल की भी अहम् भूमिका होती है। इसलिए परफेक्ट मेकअप के लिए हेयर स्टाइल पर भी जरूर ध्यान दें। आपकी हेयर स्टाइल आपके लुक से मेल खानी चाहिए।

  14. पूरे दिन के बाद रात को सोने से पहले मेकअप निकालना बिल्कुल न भूलें। मेकअप निकालने के लिए मार्केट में मौजूद मेकअप रिमूवर, नारियल तेल या गुलाब जल का उपयोग कर सकती हैं।

मेकअप करते वक्त न करें ये गलतियां :

1. बार-बार चेहरा न धोएं

मेकअप लगाने से पहले चेहरे को साफ रखना जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बार-बार चेहरा धोएं। ऐसा करने से त्वचा अपनी नमी खो देती है। इसलिए, चेहरा ज्यादा धोने से बचें, दिन में सिर्फ दो बार चेहरा धोना काफी है।

2. रूखे चेहरे पर मेकअप लगाना

रूखे चेहरे पर ज्यादा मेकअप लगाना बड़ी गलती हो सकती है। इससे चेहरा निखरने के बजाय बेजान और थका हुआ दिख सकता है। रूखे चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाकर पहले उसे नॉर्मल कर लें और ज्यादा फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें। साथ ही सिंपल मेकअप करें।

3. मेकअप करते समय रोशनी का ध्यान रखें

मेकअप सही हो इसके लिए सही रोशनी का होना भी जरूरी है। अगर कमरे में ज्यादा रोशनी न रही तो मेकअप कहीं ज्यादा और कहीं कम हो सकता है। इसलिए हमेशा याद रखें मेकअप करने वाले कमरे में सही रोशनी हो।

4. ब्लेंड करना है जरूरी

मेकअप को चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड करना बेहद जरूरी है। ब्लेंड करने से ही चेहरा नेचुरल दिखता है। ब्लेंड करने के लिए सही ब्रश का इस्तेमाल करें और अपने चेहरे के आकार के हिसाब से ब्रश चलाएं। ब्लेंडिंग, मेकअप का एक जरूरी हिस्सा है। अगर मेकअप स्पंज का उपयोग कर रहे हैं तो हल्का थपथपाकर मेकअप को त्वचा में मिलाएं।

5. कंसीलर गलत तरीके से लगाना

कई बार काले धब्बों को ढकने के लिए बिगिनर्स एक ही जगह पर ज्यादा कंसीलर का इस्तेमाल कर लेते हैं, जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए। कंसीलर को डार्क सर्कल पर एक बार में ज्यादा न लगाएं। आप लेयरिंग टेक्निक का इस्तेमाल कर सकती हैं। थोड़ा कंसीलर लगाकर उसे ब्लेंड करें और उसे सूखने दें, फिर दोबारा लगाएं।

6. ज्यादा फाउंडेशन का इस्तेमाल

ज्यादा फाउंडेशन आपकी त्वचा को केकी (Cakey) बना सकता है। मेकअप में कहीं-कहीं दरारें आ सकती हैं, जो ज्यादा रोशनी में बेहद खराब दिखता है। ऐसे में बेहतर है हल्का फाउंडेशन लगाएं। आप कंसीलर और फाउंडेशन को मिलाकर भी लगा सकती हैं। इसके अलावा, फाउंडेशन का सही शेड इस्तेमाल करना जरूरी है। अपने स्किन टोन से लाइट फाउंडेशन बिल्कुल इस्तेमाल न करें।

7. आइब्रो का शेप

मेकअप में आइब्रो को शेप देना जरूरी है। कई बिगिनर्स आइब्रो को शेप देने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, प्रैक्टिस न होने की वजह से आइब्रो का शेप खराब हो जाता है। कोशिश करें कि आइब्रो को नॉर्मल रहने दें। अगर फिर भी आप शेप देना चाहती हैं, तो ब्रश का इस्तेमाल करें।

8. हेयर कट न कराएं

अगर किसी फंक्शन में जाना है तो तुरंत हेयर कट न लें, बल्कि कुछ दिनों या हफ्तों पहले लें। ऐसा करने से बाल को सेट होने में मदद मिलेगी।

9. एक्सपेरिमेंट न करें

फाइनल मेकअप से पहले एक बार कुछ दिन पहले लिपस्टिक, काजल, आईलाइनर को उपयोग करके जरूर देखें कि वो कलर आप पर जच रहा है या नहीं। मेकअप के दिन किसी नए रंग से एक्सपेरिमेंट न करें।

10. मेकअप शेयर न करें

मेकअप बहुत ही पर्सनल चीज होती है। ऐसे में अपने इस्तेमाल करने के कॉस्मेटिक्स या मेकअप प्रोडक्ट्स किसी और के साथ शेयर न करें और ना ही किसी और के मेकअप सामग्रियों का उपयोग करें। ऐसा करके महिलाएं खुद को त्वचा संबंधी समस्याओं से बचा सकती हैं।

आगे है और जानकारी

मेकअप करने का तरीका और टिप्स जानने के बाद अब थोड़ा ध्यान मेकअप पाउच पर देना भी जरूरी है।

मेकअप पाउच है जरूरी – Must Have Makeup Pouch For Beginners

बिगिनर्स हों या लंबे समय से मेकअप इस्तेमाल करने वाले, हर किसी को अपने पास मेकअप पाउच जरूर रखना चाहिए। इससे महिलाएं कहीं भी और कभी भी अपने मेकअप को फिक्स कर सकती हैं। मेकअप पाउच में फेस वाश, मॉइस्चराइजर, हेयर ब्रश, प्राइमर, फाउंडेशन, बीबी क्रीम, कंसीलर, पाउडर, दो-तीन तरह के लिपस्टिक शेड, मस्कारा, काजल और लिप ग्लॉस जरूर रखें।

बिगिनर्स को मेकअप शुरू करने से पहले कुछ बेसिक जानकारी होनी चाहिए। हमने इस आर्टिकल में बिगिनर्स के लिए कई सिंपल मेकअप टिप्स बताए हैं। साथ ही, यह भी बताया कि मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। मेकअप करना आसान नहीं होता। उम्मीद है कि इस लेख से अब कई महिलाओं को मेकअप करने का तरीका सीखने को मिला होगा। ऐसे में इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके मेकअप करने का तरीका हर किसी को बताएं और हमारी मेहनत को सफल बनाएं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

बिगिनर्स को कौन से मेकअप प्रोडक्ट खरीदने चाहिए?

एक बिगिनर के पास मॉइस्चराइजर, हेयर ब्रश, प्राइमर, फाउंडेशन, बीबी क्रीम, ब्लश, आईशैडो, कंसीलर, पाउडर, दो-तीन लिपस्टिक शेड, मस्कारा, काजल और लिप ग्लॉस होना चाहिए। इसके साथ ही हमेशा अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रॉडक्ट्स खरीदने चाहिए।

बिगिनर्स अच्छा मेकअप कैसे कर सकते हैं?

वैसे तो बिगिनर्स को अच्छा मेकअप करने के बारे में हमने अपने इस आर्टिकल में कई सिंपल मेकअप टिप्स बताए हैं। हालांकि, अगर आप और बेहतर तरीके से मेकअप करना सीखना चाहते हैं, तो यहां बताए गए तरीकों के अनुसार घर में ही मेकअप करने की प्रैक्टिस कर सकती हैं।

मैं खुद से मेकअप करना कैसे सीख सकती हूं?

बिगिनर्स को पहले तो हल्के मेकअप से शुरुआत करनी चाहिए। हल्के मेकअप के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल मदद कर सकता है। इसके अलावा, आप मेकअप सीखने के लिए यूट्यूब पर मौजूद ट्यूटोरियल या वीडियो देख सकते हैं। साथ ही, आप मेकअप करने का छोटा सा कोर्स भी कर सकती हैं। आज कल कई ऑनलाइन क्लासेज मौजूद हैं।