सबसे अच्छे मेकअप रिमूवर के नाम – Best Makeup Removers

1.गार्नियर स्किन एक्टिव मिसेलर क्लींजिंग वाटर

गार्नियर का यह स्किन क्लींजिंग वाटर सौम्य होने के साथ ही प्रभावी रूप से मेकअप साफ कर सकता है। यह वाटर प्रूफ मेकअप को भी बड़ी आसानी से साफ कर सकता है। कंपनी का दावा है कि आंखों के आसपास के क्षेत्र के मेकअप को साफ करने के लिए भी यह मिसेलर वाटर सुरक्षित है।

गुण:

  • त्वचा को साफ करके ताजा महसूस कराए।

  • स्किन को ड्राई नहीं बनाता।

  • त्वचा की गंदगी को भी साफ करे।

  • स्किन ऑयल को भी हटाता है।

  • सभी तरह के स्किन टाइप के लिए उपयुक्त।

  • सल्फेट और पैराबेन मुक्त।

अवगुण:

  • इसमें पॉलियामिनोप्रोपिल बिगुआनाइड (Polyaminopropyl Biguanide) नामक केमिकल का इस्तेमाल किया गया है।

2. बायोडर्मा सेंसिबियो H2O

बेस्‍ट मेकअप रिमूवर की हमारी लिस्ट में दूसरा नंबर है सेन्सिवो H2O का। यह मिसेलर वाटर का दावा है कि यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। अल्कोहल फ्री यह त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखते हुए यह चेहरे से मेकअप को हटाता है। साथ ही स्किन की गंदगी को गहराई से साफ कर सकता है।

गुण:

  • सौम्य तरीके से आंखों और त्वचा का मेकअप साफ करे।

  • एक से दो वाइप में भारी-से-भारी मेकअप साफ कर सकता है।

  • त्वचा की नमी को बनाए रखे।

  • खीरे के अर्क से युक्त।

  • हाइपोएलर्जेनिक है, यानी इसका इस्तेमाल करने से एलर्जी नहीं होती।

  • नॉन कॉमेडोजेनिक, यानी यह त्वचा के पोर्स को ब्लॉक नहीं होने देता।

अवगुण:

  • अन्य मेकअप रिमूवर के मुकाबले महंगा है।

3. मेबेलिन न्यूयॉर्क बाइफेज मेक-अप रिमूवर

मेबेलिन ने अपने प्रोडक्ट को दोगुना प्रभावी बताया है, जो चेहरे, आंखों और होंठों के मेकअप को हटा सकता है। प्रोडक्ट की मानें तो यह त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्ट किया गया है। साथ ही एलर्जी को लेकर भी टेस्टेड है। इसी वजह से इसे बिना किसी साइड इफेक्ट के त्वचा को साफ करने वाला मेकअप क्लीनर बताया गया है।

गुण:

  • त्वचा को मॉइस्चराइज करे।

  • मेकअप को जल्दी साफ कर सकता है।

  • वाटर प्रूफ मस्कारा को भी आसानी से क्लीन कर सकता है।

  • आंखों के मेकअप को हटाने के लिए सुरक्षित।

  • नेत्र विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड।

अवगुण:

  • इसमें पॉलियामिनोप्रोपिल बिगुआनाइड (Polyaminopropyl Biguanide) नामक केमिकल का इस्तेमाल किया गया है।

  • मेकअप को पूरी तरह से साफ करने के लिए अधिक मात्रा में इसका इस्तेमाल करना पड़ सकता है।

सबसे अच्छा मेकअप रिमूवर अगर आप सिर्फ आंखों के लिए ढूंढ रहे हैं, तो द बॉडी शॉप कैमोमाइल पर भी एक नजर डाल सकते हैं। इस मेकअप रिमूवर को कंपनी से सिर्फ आंखों के लिए ही बनाया गया है। यह वाटर प्रूफ मेकअप को भी साफ कर सकता है।

गुण:

  • संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त।

  • कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वालों के लिए सुरक्षित।

  • कैमोमाइल का अर्क इस्तेमाल किया गया है।

  • आंखों के मेकअप को प्रभावी रूप से हटाए।

  • कृत्रिम रंग, खुशबू और अल्कोहल से मुक्त।

अवगुण:

  • महंगा लग सकता है।

  • आंखों के अंदर जाने से हल्की जलन हो सकती है।

  • कुछ लोगों को इसकी खुशबू नापसंद हो सकती है।

5. क्लिनीक्यू टेक द डे ऑफ मेक अप रिमूवर

मार्केट में मौजूद बेस्ट मेकअप रिमूवर में से एक क्लिनीक्यू भी है। इस ब्रांड का दावा है कि यह तुरंत ही आंखों के ऊपरी हिस्से, पलकों और होंठ से मेकअप को हटा सकता है। यह त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए मेकअप को साफ करता है। इससे त्वचा साफ रहती है।

गुण:

  • मेकअप को प्रभावी ढंग से हटाए।

  • कृत्रिम गंध रहित।

  • इसका इस्तेमाल करने से आंखों और त्वचा पर जलन नहीं होती।

  • वाटरप्रूफ मेकअप को भी आसानी से साफ कर सकता है।

  • नेत्र विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड।

  • लेंस पहनने वालों के लिए भी सुरक्षित है।

  • थोड़ी सी मात्रा ही मेकअप को साफ करने के लिए पर्याप्त होती है।

  • सभी त्वचा प्रकार के लिए सुरक्षित।

अवगुण:

  • महंगा लग सकता है।

  • ऑयल बेस्ड होने के कारण यह स्किन को तैलीय बना सकता है।

6. लोरियल पेरिस डर्मो एक्सपर्टाइज लिप एंड आई मेकअप रिमूवर

आंखों और होंठों के लिए बेस्ट मेकअप रिमूवर खरीदने की सोच रहे हैं, तो लोरियल के डर्मो एक्सपर्ट पर भी विचार कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह मेकअप रिमूवर लंबे समय तक टिकने वाले मेकअप को तुरंत साफ करता है। इस मेकअप रिमूवर को लोरियल ने त्वचा और नेत्र विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड बताया है।

गुण:

  • एसेंशियल ऑयल और विटामिन-ई से युक्त।

  • त्वचा को मॉइस्चराइज करे।

  • वाटरप्रूफ मेकअप को भी साफ करे।

  • किफायती है।

  • त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकता है।

अवगुण:

  • पॉलियामिनोप्रोपिल बिगुआनाइड केमिकल युक्त।

  • त्वचा को ऑयली बना सकता है।

  • मस्कारा साफ करते समय अगर आंखों में चला जाए, तो आंखों में जलन हो सकती है।

7. पोंड्स विटामिन मिसेलर वाटर

बेस्‍ट मेकअप रिमूवर की लिस्ट में पोंड्स विटामिन भी शामिल है। यह मिसेलर वाटर गुलाब से युक्त है। कंपनी का कहना है कि विटामिन ए, बी-3, बी-5, सी, ई और ऑर्गेनिक फ्रेंच गुलाब के गुणों से युक्त यह मिसेलर वाटर त्वचा की गंदगी और मेकअप को गहराई से साफ कर सकता है। विटामिन त्वचा की सफाई करने के साथ ही पोषण देता है और पुनर्जीवित करता है।

गुण:

  • चेहरे की चमक को बरकरार रखते हुए मेकअप को साफ करे।

  • 5 जरूरी विटामिन से युक्त।

  • वाटर प्रूफ मेकअप को भी आसानी से साफ करे।

  • अल्कोहल फ्री।

  • संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त हो सकता है।

अवगुण:

  • फेनोक्सीथेनॉल केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। अगर इसका उपयोग मेकअप रिमूवर बनाते समय ज्यादा किया गया है, तो आंखों में और त्वचा पर जलन हो सकती है।

  • मेकअप साफ करने के लिए एक-दो बार वाइप करना पड़ सकता है।

8. द रियल वीमेन फेस वाश और मेकअप रिमूवर

यह एक जेल बेस्ड मेकअप रिमूवर है, जिसे मेकअप रिमूवर के साथ ही फेस वाश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। कंपनी की मानें तो यह एलोवेरा से युक्त है और चेहरे को गहराई से साफ कर सकता है। साथ ही त्वचा की प्राकृतिक नमी को भी बनाए रखता है। यह चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर कर सकता है।

गुण:

  • त्वचा के मॉइस्चर को बनाए रखने के लिए विटामिन-ई से युक्त।

  • स्किन को पोषण देने के लिए विटामिन-सी का भी उपयोग किया गया है।

  • त्वचा को ब्राइट बनाए।

  • नीम से युक्त।

  • स्किन को एजिंग से बचाए।

अवगुण:

  • अन्य मेकअप रिमूवर की तरह सिर्फ चेहरे पर रूई की मदद से लगाकर इससे मेकअप साफ नहीं होता। इसे त्वचा पर लगाकर पानी से धोना अनिवार्य है।

9. इबा हलाल केयर एलो एक्वा फेस वाश मेकअप रिमूवर

इबा हलाल मेकअप रिमूवर के साथ ही फेस वाश की तरह काम करता है। यह एलोवेरा जैसे कई प्राकृतिक सामग्रियों से युक्त है। कंपनी का कहना है कि यह त्वचा के मॉइस्चर को बनाए रखता है। साथ ही एक्ने और दाग-धब्बों से बचाने का काम करता है। प्रोडक्ट के मुताबिक इस मेकअप रिमूवर में खीरे और नीम का भी उपयोग किया गया है, जो त्वचा की अशुद्धियों को दूर करने के साथ ही रिफ्रेश करने में मदद कर सकते हैं।

गुण:

  • सल्फेट और पैराबेन जैसे केमिकल से मुक्त।

  • त्वचा का मेकअप साफ करके स्किन मॉइस्चर को बेलेंस करे।

  • पशुओं से बनी सामग्रियों से मुक्त।

  • किफायती है।

  • थोड़ी सी मात्रा मेकअप साफ करने के लिए काफी है।

अवगुण:

  • कुछ नहीं।

10. द फेसशॉप राइस वाटर ब्राइट माइल्ड मिसेलर क्लींजिंग वाटर

द फेसशॉफ राइस वाटर एक ब्राइटनिंग क्लींजिंग वाटर है। इसमें चावल का पानी, मोरिंगा तेल और सोपवॉर्ट का उपयोग किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बड़े ही सौम्य तरीके से मेकअप को साफ करने के साथ ही सभी अशुद्धियों को दूर करता है। प्रोडक्ट का दावा है यह त्वचा की रंगत को निखार कर उसे चमकदार बनाता है। इसी वजह से इसे बेस्‍ट नेचुरल मेकअप रिमूवर भी कहा जाता है।

गुण:

  • त्वचा के लिए सौम्य है।

  • दैनिक उपयोग के लिए उपयुक्त।

  • त्वचा में जलन नहीं होती।

  • प्राकृतिक सामग्रियों से युक्त।

  • थोड़ी सी मात्रा काफी हो सकती है।

अवगुण:

  • इसकी खुशबू कुछ लोगों को नापसंद हो सकती है।

  • अल्कोहल से युक्त।

सबसे अच्छे मेकअप रिमूविंग वाइप्स के नाम

1. अवीनो अल्ट्रा-काल्मिंग क्लींजिंग ऑयल-फ्री मेकअप रिमूविंग वाइप्स

सबसे अच्छा मेकअप रिमूवर का चुनाव अगर आपने अभी नहीं किया है, तो एक नजर अवीनो वाइप्स पर भी डाल सकते हैं। इस पैक में 25 वाइप होते हैं। कंपनी का कहना है कि यह ऑयल-फ्री वाइप है, जो संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त है। यह मेकअप, गंदगी, तेल और मस्कारा को अच्छे से साफ करके क्लीन स्किन देता है।

गुण:

  • नॉन-कॉमेडोजेनिक यानी ऐसा उत्पाद जो एलर्जी होने से रोके।

  • त्वचा व नेत्र विशेषज्ञ से टेस्टेड।

  • कैमोमाइल, फीवरर्फ्यू जैसे प्राकृतिक तत्व से युक्त।

  • त्वचा की जलन व रेडनेस को कम करे।

  • सौम्य तरीके से चेहरे को साफ करे।

अवगुण:

  • इसकी खुशबू कुछ लोगों को नापसंद हो सकती है।

  • पॉलियामिनोप्रोपिल बिगुआनाइड नामक केमिकल का इस्तेमाल किया गया है।

  • फ्रेग्रेंस का इस्तेमाल किया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह नेचुरल है या कृत्रिम।

2. सिटेफिल जेंटल मेकअप रिमूविंग वाइप्स

बाजार में मौजूद सबसे अच्छे मेकअप रिमूवर वाइप्स में से एक सेटेफिल भी है। इसे त्वचा और नेत्र विशेषज्ञ द्वारा टेस्ट किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें ग्रीन टी, विटामिन-ई, खीरा और एलोवेरा का उपयोग किया गया है। इसी वजह से कंपनी ने दावा किया है कि यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी बेहतर है।

गुण:

  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त।

  • प्रभावी रूप से मेकअप, गंदगी और तेल को हटाए।

  • त्वचा को स्मूथ और ताजगी से भरा बनाए।

अवगुण:

  • कुछ नहीं।

3. न्यूट्रोजेना हाइड्रेटिंग मेकअप रिमूवर फेशियल क्लींजिंग वाइप्स

सबसे अच्छे मेकअप रिमूवर वाइप्स के रूप में न्यूट्रोजेना को भी चुना जा सकता है। इसमें भी 25 वाइप्स हैं, जो चेहरे के मेकअप को साफ करने के साथ ही त्वचा की नमी को खोने नहीं देता। यह वाटर प्रूफ मेकअप के साथ ही त्वचा की गंदगी को भी हटाता है।

गुण:

  • अल्ट्रा-सॉफ्ट फेशियल क्लींजिंग वाइप्स।

  • डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा विशेषज्ञ) द्वारा टेस्ट किया हुआ उत्पाद।

  • खीरा और एलोवेरा जैसे प्राकृतिक पदार्थों से युक्त।

  • संवेदनशील त्वचा के लिए भी प्रभावी।

  • रूखी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करे।

  • रोजाना इस्तेमाल के लिए उपयुक्त।

अवगुण:

  • वाइप्स से आने वाली खुशबू कुछ लोगों को नापसंद हो सकती है।

4. क्लीन एंड क्लेयर मेकअप डिसोल्विंग फेशियल क्लींजिंग वाइप्स

क्लीन एंड क्लेयर का यह मेकअप रिमूवर फेस वाइप ऑयल फ्री फॉर्मूले से बनाया गया है। प्रोडक्ट का दावा है कि यह त्वचा के मेकअप, ऑयल और गंदगी के साथ ही छिद्रों को भी अच्छे से साफ करता है। अगर आप चेहरे और मेकअप को एक वाइप में साफ करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मेकअप रिमूवर वाइप साबित हो सकता है।

गुण:

  • आंखों के आस-पास की संवेदनशील त्वचा पर उपयोग करने के लिए सुरक्षित।

  • नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड।

  • लेंस पहनने वालों के लिए भी सुरक्षित।

  • नॉन एलर्जिक है।

  • पूरी त्वचा को साफ करने के लिए एक वाइप पर्याप्त है।

अवगुण:

  • फ्रेग्रेंस और पॉलियामिनोप्रोपिल बिगुआनाइड केमिकल युक्त। यह स्पष्ट नहीं है कि फ्रेगनेंसी प्राकृतिक है या कृत्रिम।

5. गिन्नी क्ली क्लींजिंग एंड मेकअप रिमूवर वाइप्स

गिन्नी के क्लिजिंग और मेकअप रिमूवर वाइप्स के इस पैक में इस ब्रांड के विभिन्न वाइप्स मौजूद हैं। कंपनी के मुताबिक इसे खरीदने पर गुलाब, नींबू, एलोवेरा, एंटी-एक्ने, खीरा और संतरे के 6 पैक एक साथ मिलेंगे। प्रत्येक पैक में 10 वाइप्स हैं। इन सभी वाइप्स को इस्तेमाल करके इनमें से सबसे अच्छा मेकअप रिमूवर का चयन कर सकते हैं। अगर सभी अच्छे लगें, तो दोबारा इस मल्टी पैक को खरीद सकते हैं।

गुण:

  • त्वचा को पोषण दे।

  • छिद्रों को गहराई से साफ करके ब्लॉक होने से बचाए।

  • भारी मेकअप को भी आसानी से हटाए।

अवगुण:

  • कुछ नहीं।

6. कलरबार कॉस्मेटिक्स मेकअप रिमूवर वाइप्स

मेकअप को साफ करने के लिए बाजार में कलरबार मेकअप रिमूवर वाइप्स भी मौजूद हैं। इसे भी सबसे अच्छे मेकअप रिमूवर वाइप्स में से एक माना जाता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मज प्रूफ और वाटरप्रूफ मेकअप को भी बहुत प्रभावी तरीके से साफ कर सकता है। प्राकृतिक तत्वों की मौजूदगी की वजह से भी कुछ लोग कलरबार के इन वाइप्स को पसंद करते हैं।

गुण:

  • हाइपोएलर्जेनिक तरीके से तैयार मेकअप रिमूवर, जिसकी वजह से एलर्जी नहीं होती।

  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त।

  • एलोवेरा, कैमोमाइल और ग्लिसरीन युक्त।

  • मेकअप के साथ ही त्वचा की गंदगी को भी साफ करे।

  • नमी को बरकरार रखने के साथ ही त्वचा को पोषण दे।

अवगुण:

  • आंखों का मेकअप पूरी तरह साफ करने के लिए अलग से एक वाइप्स की जरूरत पड़ सकती है।

अपनी त्वचा के अनुसार बेस्‍ट मेकअप रिमूवर कैसे चुनें?

चेहरे पर मेकअप लगाने के बाद उसे साफ करना भी जरूरी है। चेहरा धोने से पहले सबसे अच्छे मेकअप रिमूवर से फाउंडेशन और लिपस्टिक को न हटाने से पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है बेस्‍ट मेकअप रिमूवर का चुनाव करने की। हम आगे लेख में इसी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।

1. स्किन टाइप – अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखते हुए ही त्वचा के लिए सबसे अच्छा मेकअप रिमूवर खरीदें। तैलीय त्वचा वालों को ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। आंखों के हेवी मेकअप के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राई स्किन वालों के लिए मॉइस्चराइजिंग मेकअप रिमूवर चुनना बेहतर होगा। मिश्रित त्वचा प्रकार वाले नॉर्मल मेकअप रिमूवर खरीद सकते हैं। वहीं, संवेदनशील त्वचा वाले हाइपोएलर्जेनिक लेबल वाले प्रोडक्ट का चयन करें।

2.प्रोडक्ट लेबल पढ़ें – मेकअप रिमूवर के इंग्रीडिएंट का लेबल पढ़कर ही उसका चयन करें। कई प्रोडक्ट में प्रिजर्वेटिव्स और फ्रेग्रेंस के नाम पर कई केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में यही कोशिश होनी चाहिए कि पैराबेन, फॉर्मलडिहाइड जैसे रसायन और अल्कोहल व फ्रेग्रेंस की कम मात्रा वाले प्रोडक्ट चयन किया जाए। (1) (2)। साथ ही पॉलियामिनोप्रोपाइगल बिगुआनाइड नामक केमिकल की मात्रा हो सके तो देखकर ही लें। इसकी 0.1 मात्रा को ही सुरक्षित बताया गया है (3)।

3.सर्टिफाइड व टेस्टेड प्रोडक्ट – मार्केट में मौजूद विभिन्न उत्पादों में से सर्टिफाइड प्रोडक्ट को प्राथमिकता दें। बेस्‍ट मेकअप रिमूवर में ऑर्गेनिक लेबल, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड और अंतरराष्ट्रीय कंपनी का सर्टिफिकेशन देखें।

4.उत्पाद का परीक्षण यानी टेस्ट करें – ऊपर बताई सभी बातों पर किसी प्रोडक्ट के खरा उतरने पर उसे एक बार हाथ पर टेस्ट जरूर करें। हाथों पर लिपस्टिक और अन्य मेकअप लगाएं और देखें कि कितनी जल्दी मेकअप रिमूवर उसे साफ करता है। इस तरह सबसे अच्छा मेकअप रिमूवर का चुनाव किया जा सकता है।